योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार सुबह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. वहीँ रामदेव ने लालू प्रसाद यादव से चाय पर चर्चा की और उन्हें सेहत संबंधी कुछ टिप्स दिए. इस दौरान उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की.

बाबा रामदेव ने कहा कि-

  • नोटबंदी पर नही रोगबंदी पर राजद प्रमुख से बातचीत हुई है.
  • लालू यादव को कपाल भारती अनुलोम व्यायाम कराया है.
  • बाबा रामदेव ने राजद प्रमुख को भारतीय राजनीति की धरोहर बताया.
  • उन्होंने कहा कि लालू यादव ने समधी बनने की खबर अफवाह है.
  • इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि लालू यादव को सेहत संबंधी जरुरी टिप्स दिए हैं.
  • लालू यादव राजनीति के धरोहर हैं.

बता दें कि लालू यादव के साथ उनके आवास पर योगगुरु रामदेव ने आज सुबह मुलाकात की. समधी बनने की ख़बरों को उन्होंने ख़ारिज कर दिया.

इससे पहले लालू यादव और योगगुरू बाबा रामदेव के बीच पारिवारिक रिश्ते बनने की बातें सामने आई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही लालू यादव और बाब रामदेव रिश्तेदार बन सकते हैं। हाल के दिनों में दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी हैं जो इस बात का संकेत दे रहीं है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें