भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में बीजेपी नेता ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर रखने की मांग की है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगांव के रहने वाले लेफ्टिनेंट उमर फयाज को आतंकवादियों ने 9 मई को शोपियां में अगवा करके हत्या कर दी थी।
बीजेपी नेता ने पीएम को चिट्ठी लिखकर की मांग :
- दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिन्दर पाल बग्गा ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है।
- जिसमें उन्होंने बाबर रोड का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर रखने की मांग की है।
- बग्गा ने कहा कि बाबर रोड का नाम बदल कर सैन्य अधिकारी के नाम पर रखने से उनकी कहानी को जीवित रखने में मदद मिलेगी…
- साथ ही कहा कि यह याद दिलाएगी कि किस प्रकार एक युवा अधिकारी ने मातृमूभि के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।
- आगे तेजिन्दर पाल बग्गा ने कहा कि उनकी मांग का इतिहास से कोई लेनादेना नहीं है।
- हालांकि उन्होंने दलील दी कि बाबर एक हमलावर था।
- उन्होंने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को भी एक पत्र लिखकर सैन्य अधिकारी के सम्मान में सड़क का नाम बदलने की मांग की है।
अब ‘आर्मी गुडविल स्कूल’ का नाम होगा ‘लेफ़्टिनेंट उमर फयाज गुडविल स्कूल’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Babar Road
#babar road renamed ummer fayaz road
#BJP Leader
#BJP leader Tejinder Pal Bagga
#BJP leader writes to PM
#delhi BJP leader
#Lieutenant Omar Fayaz
#Martyr Lieutenant Omar Fayaz
#pm modi
#पीएम मोदी
#बाबर रोड
#बीजेपी नेता
#बीजेपी नेता तेजिन्दर पाल बग्गा
#बीजेपी नेता ने पीएम को लिखा पत्र
#लेफ्टिनेंट उमर फयाज
#शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज