जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ समय से आतंकी गतिविधियाँ ज्यादा देखने को मिल रही हैं. फिर चाहे वह सेना पर हमला हो या सेना के साथ मुठभेड़ यह सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में आज बडगाम के चदूरा क्षेत्र में सेना को आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सेना द्वारा यहाँ पर छापा मारा गया है. बता दें कि यह मुठभेड़ सुबह से चल रही है जिसके बाद अब सेना को एक सफलता हाथ लगी है. बता दें कि इन आतंकियों में से एक को सेना द्वारा मार गिराया गया है.

सेना बल पर हुई पत्थरबाज़ी :

  • जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुबह से एक आतंकी मुठभेड़ चल रही है.
  • जिसके तहत यहाँ पर सेना की एक बड़ी टुकड़ी इस ऑपरेशन को अंजाम देने में लगी है.
  • आपको बता दें कि इस ऑपरेशन से पहले सेना को इस क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.
  • जिसके बाद सेना द्वारा यहाँ पर छापा मारा गया तो छिपे हुए आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया.
  • यही नहीं सेना ने भी इस दौरान जवाबी कार्यवाई की साथ ही पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है.
  • जिसके बाद यहाँ के स्थानीय जनता द्वारा सेना पर पत्थरबाजी की गयी.
  • इस दौरान इन नागरिकों में से दो की जान चली गयी साथ ही कई घायल बताये जा रहे हैं.
  • आपको बता दें कि इस ऑपरेशन के दौरान सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
  • जिसके तहत सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है और इस आतंकी के पास से हथियार बरामद किये हैं.
  • आपको बता दें कि यह ऑपरेशन अब ख़त्म कर दिया गया है.
  • जिसमे एक आतंकी को मार गिराया है साथ ही एक जवान को मामूली चोटें आई हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें