जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बीते दिन आतंकियों द्वारा सेना के कैंप पर हमला किया गया था. परंतु समय रहते और सेना की सूझ-बूझ के चलते इस हमले को विफल कर दिया गया. इस मुठभेड़ में चार आतंकी मार गिराए गए थे. परंतु इसमें जो महत्वपूर्ण भाग रहा वह था जानवरों का जिन्होंने इन जवानों को आगाह किया था.

कैंप के पास दो जानवरों ने किया था आगाह :

  • जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बीते दिन तड़के एक आतंकी हमला हुआ था.
  • बता दें कि उस समय इस कैंप में एक जवान रमजान के लिए अपनी सेहरी करने उठा था.
  • जिसके बाद उस जवान का वायरलेस अचानक बजा जिसमे हमले की खबर आ रही थी.
  • बता दें कि वह जवान फ़ौरन अपनी सेहरी छोड़कर हमले को रोकने निकल पड़ा.
  • परंतु इस हमले में सबसे पहले कैंप को जिसमे सूचित किया था वह जानवरों का भौकना.
  • बता दें कि आतंकियों के कैंप के पास आने के साथ ही वे जोर-जोर से भौकने लगे थे.
  • जिसके बाद कैंप में मौजूद जवान सतर्क होकर इस हमले को विफल कर सके.
  • आपको बता दें कि यह हमला कैंप को नष्ट करने की मंशा से किया गया था.
  • जिसे जवानों द्वारा नाकाम कर दिया गया और इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया था.
  • गौरतलब है कि इस उपलब्द्धि के बाद सेना के जवानों में खुशी की एक लहर थी.
  • यही नहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस इन जवानों को उनके साहस के लिए खूब सराहा गया.
  • बता दें कि बीते एक लंबे समय से घाटी में आतंकी गतिविधियाँ काफी बढ़ गयी हैं.
  • जिसके चलते आतंकियों द्वारा सेना को निशाना बनाया जाता रहा है.
  • इस नापाक हरकत में पाकिस्तान भी कही पीछे नहीं है जो आए दिन देश की सीमाओं में घुसपैठ करता है.
  • जिसके बाद अब सेना पहले से और ज़्यादा सतर्क हो गयी है और इन हमलों का मुह तोड़ जवाब दे रही है.

यह भी पढ़ें : बांदीपोरा हमले के बाद घाटी में जारी हुआ हाईअलर्ट, सेना मुस्तैद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें