जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गत फरवरी माह में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी बता दें कि इस मुठभेड़ में CRPF एक के कमांडेंट चेतन चीता को गंभीर चोटें आई थीं परंतु फिर भी उन्होंने अपनी वीरता का परिचय देते हुए नौ गोलियों को सीने पर झेला था. इस मुठभेड़ के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. वे इस दौरान वेंटिलेटर पर रहने के साथ ही कोमा में भी रहे थे.

डॉक्टरों ने प्रेस कांफ्रेंस कर चेतन के स्वस्थ्य की दी जानकारी :

  • दिल्ली के AIIMS अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा आज एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी थी.
  • जिसमें उन्होंने बांदीपोरा हमले में घायल हुए जवान चेतन चीता के बारे में जानकारी दी है.
  • बता दें कि डॉक्टरों के अनुसार वे अब बिलकुल ठीक हैं साथ ही घर जाने के लिए स्वस्थ्य हैं.
  • यही नही डॉक्टरों के अनुसार यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि कोई व्यक्ति दो माह के भीतर कोमा से बाहर आ जाये.
  • जिसके बाद ना केवल कमांडेंट चेतन का परिवार बल्कि उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की पूरी टीम उनके स्वस्थ्य में सुधार से बेहद खुश है.
  • आपको बता दें कि कमांडेंट चेतन चीता ने बांदीपोरा की मुठभेड़ में अपने शरीर पर नौ गोलियां खायी थीं.
  • यही नहीं उनके सर व चेहरे पर काफी चोटें आई थीं साथ ही इस दौरान उन्होंने अपनी एक आँख भी खो दी है.
  • परंतु फिर भी उनका जज़्बा कम नहीं हुआ है, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे अपने देश की फिर से सेवा करना चाहते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें