दुनिया के सबसे पुराने यहूदी सेवा संगठन ‘बनेई ब्रिथ इंटरनेशनल ‘ ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा । जिसमे उन्होंने ने उरी हमले की कड़ी नन्दा करते हुए भारत को अपना समर्थन पेश किया है ।

यहूदी सेवा संगठन द्वारा लिखे पत्र के अंतर्गत

  • यहूदी सेवा संगठन ‘बनेई ब्रिथ इंटरनेशनल’ के अध्यक्ष गैरी पी सॉल्त्जमैन और इसके सीईओ डेनियल एस मैरियाशिन  ने
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे इस  पत्र में कहा,
  • ‘‘ऐसे मुश्किल वक्त में इस निंदनीय हमले के सभी पीड़ित परिवारों के प्रति हमलोग अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं ।
  • एवं सभी पीड़ित परिवारों के प्रति हम सहानुभूति प्रकट करना चाहते हैं ।
  • साथ ही उरी के लोगों का समर्थन करते हैं ।
  • गौरतलब है की ‘बनेई ब्रिथ इंटरनेशनल’  दुनिया का सबसे पुराना यहूदी सेवा संगठन है ।
  • गैरी पी सॉल्त्जमैन और इसके सीईओ डेनियल एस मैरियाशिन ने इस पत्र में कहा
  • ‘‘बनेई ब्रिथ इंटरनेशनल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अब पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध है ।
  • और  ऐसे समय में हम आपको तथा भारत सरकार को आगे भी अपना नि:स्वार्थ समर्थन पेश करना चाहते हैं । ’’
  • कल लिखे गए इस पत्र में बनेई ब्रिथ इंटरनेशनल ने जम्मू कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमले के बाद भारत के लोगों के साथ अपनी पूर्ण एकजुटता जाहिर की है।

अन्य ख़बरों में

पितृ पक्ष के मौके पर हिन्दू- मुस्लिम समुदाय ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें