हाल ही में सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के बाद जहाँ एक ओर कई धन कुबेरों की असलियत सामने आई है, वही दूसरी ओर देश में अब भी कितना काला धन है छिपा है इसका सही अंदाजा किसी को भी नहीं है. परन्तु सरकार के इस निर्णय से हर रोज़ इतना कालाधन पकड़ा जा रहा है, जिससे यह साफ़ हो जाता है कि देश में अब भी कितना कालाधन छुपा हुआ है.

कालेधन में 2000 के नए नोट भी शामिल :

  • हाल ही में बेंगलुरु के एक फ्लैट पर इनकम टैक्स ने जब छापे-मारी की तो देखने वालों के होश उड़ गये.
  • इस फ्लैट में 2000 के नोटो की, 500 के पुराने नोटों की व 100 के नोटों की कई गड्डियां बरामद की हैं.
  • आपको बता दें कि यह पैसा इतना था की पूरा बेड नोटों की गड्डियों से भर गया था.
  • इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग ने 2 करोड़ रुपए के करीब 7 किलो सोने के बिस्किट भी बरामद किए हैं.
  • बरामद किए गए 2000 के नए नोटों की कुल कीमत करीब 4 करोड़ 70 लाख रुपए है.
  • इसके अलावा 30 लाख की कीमत वाले पुराने नोट हैं.
  • यह सारा काला धन बेंगलूरु के जिस घर से मिला है वो एक हाइवे प्रोजेक्ट का ठेकेदार था.
  • इनकम टैक्स विभाग ने स्टेट हाइवे के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर एसी जयचंद्र के घर छापेमारी की.
  • साथ ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े तीन ठेकेदारों के यहां भी छापे मारे.
  • जयचंद्र ने अपने बेटे के नाम पर पांच करोड़ की लैंबॉर्गिनी कार और एक पोर्श कार भी खऱीदी थी.
  • इसके अलावा बेंगलूरु में ही एक वरिष्ठ आईएएस और कावेरी कमेटी के एमडी चिक्करायप्पा के घर छापा मरा गया.
  • जहाँ विभाग को 45 लाख रुपये नई करेंसी में करोड़ो बरामद हुए हैं.
  • इनकम टैक्स विभाग को जानकारी मिली थी कि बंद हो चुके नोटों को अवैध तरीके से बदलवाया जा रहा था.
  • जिसके बाद ही बेंगलूरु में ये छापेमारी शुरू की गई.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें