नए साल के मौके पर बेंगलुरु में जब पुरा शहर जश्न में डूबा हुआ था तब शहर में कई स्थानों पर महिलाओं और लड़कियों से बड़े पैमाने पर एक साथ छेड़छाड़ की खबरें आईं. जिसके बाद इस छेड़छाड़ का सिलसिला लगातार जारी है. जिसपर शहर के युवाओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया है.

क़ानून व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल :

  • इस प्रकार की घटनाओं से कर्नाटक की राजधानी और आईटी शहर के नाम से मशहूर बेंगलुरु में कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं.
  • अब फिर यह खबर आई है कि शहर में बुर्का पहने एक महिला से छेड़छाड़खानी हुई है.
  • जानकारी के अनुसार उत्तरी बेंगलुरु के केजी हाली इलाके में शुक्रवार की सुबह बुर्का पहने एक महिला अकेली जा रही थी.
  • जिसके बाद कुछ मनचलों द्वारा उस पर हमला किया गया.
  • बताया जा रहा है कि आरोपी ने उनका पीछा किया और अकेला पाकर पकड़ लिया,
  • महिला चिल्लाती रही, लेकिन कोई नहीं आया.
  • बाद में आरोपी महिला को पटककर चला गया.
  • यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • महिला के पांव, हाथ में चोट आई है और चीभ में चोट आई.
  • बताया जा रहा है कि गली के कुत्तों के भौंकने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
  • इसके बाद इलाके के लोग महिला की मदद के लिए दौड़े और नजदीक के अंबेडकर अस्पताल में ले गए.
  • पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण कर रही है.
  • साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
  • बता दें यह पहली घटना नहीं है जिसमे महिलाएं शिकार बनी हैं.
  • नववर्ष के मौके पर भी ऐसे ही वाकया सामने आये थे जिनमे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गयी थी.
  • जिसके बाद शहर के युवा आक्रोश में हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहें हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें