पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ काम करने का सुनेहरा अवसर युवाओं के पास है.ओबामा जो दुनिया भर के युवाओं के आदर्श कहलाते हैं उनके द्वारा एक इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है.व्‍हाइट हाउस में इंटर्नशिप क्र चुके लोगों को मेल कर इस बारे में जानकारी दी जा रही है.हैरानी की बात ये है दुनिया भर से लोग इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं.

ORG ने नाम से वेबसाईट लांच

  • राष्ट्रपति ओबामा का राष्ट्रपति कार्यकाल अभी अभी खत्म हुआ है.
  • जिसके बाद ओबामा परिवार सहित छुट्टी मनाने वाशिंगटन चले गए थे.
  • जाने से पहले ओबामा ने ORG नाम से एक वेबसाईट लांच की थी.
  • इसी वेबसाईट से वो एक 16 हफ्तों का इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं.
  • 27 फरवरी से इस इंटर्नशिप  की शुरुआत होगी जो 16 जून तक चलेगी.

इंटर्नशिप की विस्तृत जानकारी जल्द मिलेगी

  • इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर  सकेंगें.
  • इस बारे में जल्द जानकारी आएगी.यह प्रोग्राम अंडर-ग्रेजुएट्स या फिर ग्रेजुएट्स के लिए होगा.
  • इंटर्नशिप पेड या अनपेड होगी इस  बारे में जल्द जानकारी दी जायेगी.
  • ओबामा  एक मेमॉयर भी लिख रहे हैं और युवाओं को इस बारे में जानकारी भी दे रहे हैं.
  • माना जा रहा है इस वेबसाईट के ज़रिये दुनिया के हर कोने से प्रोजेक्ट्स आयेंगें.
  • वेबसाइट नागरिकता केन्द्रित है.अभी वेबसाईट पर ज्यादा कंटेंट नहीं है.
  • जल्द इस वेबसाईट को अपडेट किया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें