Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

नितिन यादव: जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी!

[nextpage title=”नितिन” ]

जम्मू कश्मीर के बारामूला में रविवार रात हुए आतंकी हमले में शहीद बीएसएफ के जवान नितिन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव में किया गया. इटावा के रहने वाले नितिन बारामुला हमले के दौरान घायल हुए थे. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया था.

आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए नितिन के घर में इन दिनों मातम का माहौल है. अपने सबसे छोटे बेटे के न रहने की खबर ने पिता को बेसुध कर दिया है और परिवार के हर शख्स का इससे रो रोकर बुरा हाल है.

उनके पिता और परिवार को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन फिर भी एक बाप होने के नाते अपने बेटे की शहादत पर आंसू नही रोक पाए. पूरा देश नितिन की बहादुरी की बातें कर रहा है.

नितिन का पार्थिव शरीर जब गाँव में लाया गया तो चारों तरफ मातम पसरा था. भारत माता की जय के नारों के बीच सभी की ऑंखें नम थीं.

वीडियो – नितिन को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई:

[/nextpage]

[nextpage title=”नितिन” ]

लेकिन देश उनकी बहादुरी को कैसे भूल सकता है जिन्होंने आतंकियों को कैंप में अंदर घुसने नही दिया. आतंकी जब बारामुला में 46 राष्ट्रीय राइफल के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे तब नितिन और उनके साथ वरुन ने मोर्चा संभाला. इन दोनों जवानों ने बंकर से बाहर निकलकर आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दिया.

आतंकियों के कैंप में घुसने के मंसूबे को देखकर वरून और नितिन दनादन गोलियों की बौछार करने लगे. आतंकी जब कैंप में दाखिल होने में कामयाब नही हो सके तब उन्होंने ग्रेनेड से हमला कर दिया.

इस हमले में नितिन और वरून दोनों घायल हो गए लेकिन गोलियां चलाते रहे. इस अदम्य साहस और बहादुरी के वजह से आतंकी कैंप में दाखिल नही हो पाए.

नितिन बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनके शरीर से रक्त बहुत ज्यादा बह चुका था. हॉस्पिटल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया. देश की रक्षा करते हुए एक और वीर सपूत देश के लिए कुर्बानी लेकर देशवासियों को महफूज कर गया.

[/nextpage]

Related posts

असम वन विभाग ने पतंजलि फूडपार्क के निर्माणकर्ता के खिलाफ दर्ज की FIR

Mohammad Zahid
8 years ago

लखनऊ मुठभेड़ के बाद अब दिल्ली में अलर्ट जारी, सुरक्षा इंतजाम कड़े!

Vasundhra
8 years ago

MCD 2017: ‘आप’ एमएलए अलका लांबा ने दिया अपने पद से इस्तीफा!

Namita
7 years ago
Exit mobile version