जम्मू-कश्मीर में सबसे कड़ी सुरक्षा वाली मानी जाने वाली बारामुल्ला जेल से एक बड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि इस जेल में अपनी सज़ा काट रहे अलगावादीयों के पास से जांच के दौरान मोबाइल फ़ोन मिले हैं. इन मोबाइल फ़ोन के मिलने के बाद पूरा जेल प्रशासन सखते में आ गया है. जिसके बाद अब इस मामले की जांच की जा रही है. यही नहीं इस मामले में पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है कि यह अलगाववादी इन मोबाइल फ़ोन की मदद से पाकिस्तान से लगातार संपर्क बनाए हुए थे.
जेल के अंदर चल रहा था अलगाववादियों का नेटवर्क :
- जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध बारामुल्ला जेल से एक बड़ा मामला सामने आया है.
- जिसके तहत यहाँ पर जेल में अपनी सज़ा काट रहे अलगाववादियों के पास से करीब 16 फ़ोन बरामद किये गए हैं.
- इस जांच के बाद इस जेल में चल रहे अलगाववादियों के पूरे नेटवर्क पर से पर्दा उठ गया है.
- जेल प्रशासन के अनुसार जिनके पास से यह फ़ोन बरामद हुए हैं वे बेहद शातिर आतंकवादी व अलगाववादी हैं.
- इस मामले के सामने आने के साथ ही जेल की सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं.
- इसके अलावा पुलिस के अनुसार इस जेल में फ़ोन के बरामद होने के साथ ही अलगाववादियों के एक पूरे नेटवर्क का पता चला है.
- जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि घाटी में आये दिन हो रहे हमलों के पीछे यही नेटवर्क काम कर रहा है.
- इस मामले के सामने आने के साथ ही अब जेल प्रशासन कुछ व्हट्सऐप कॉल की डिटेल्स निकाल रही है.
- बताया जा रहा है कि इस तरह की कॉल्स पड़ोसी देश पाकिस्तान को की गयी हैं.
- इस दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसके तहत बताया जा रहा है कि इनमे से दो सेलफोन अलगाववादी मसरत आलम से जुड़े हैं.
- दरअसल इन दिनों घाटी में होने वाले हमलों के पीछे मसरत आलम का नाम सामने आ रहा है.
- जिसके बाद इन सेलफोन का उससे जुदा होना साफ़ इस अनुमान को और बल दे रहा है कि यह हमले मसरत के इशारों पर हो रहे हैं.
- बता दें कि बारामुल्ला जेल में पुलिस द्वारा रेड तब मारी गयी जब इनमे से एक पुलिस अधिकारी के घर घुसकर उन्हें धमकाया गया है.
- साथ ही कहा गया है कि बारामुल्ला के कारावासियों को परेशान नहीं किया जाए.