नई दिल्ली : एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में विदेशी महिला की आबरू से खिलवाड़ करने की कोशिश की गयी। ये मामला सीआर पार्क थाना इलाके में ओला कैब ड्राइवर के एक विदेशी महिला टूरिस्ट के साथ छेड़छाड़ का है। बेल्जियम की रहने वाली इस महिला ने आरोप लगाया है कि दिल्ली एयरपोर्ट से सीआर पार्क के होटल पहुंचाने के दौरान कैब ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की। पुलिस ने रव‍िवार तड़के कैब ड्राइवर को गुड़गाव से गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ की।
टैक्सी ड्राइवर का नाम राज सिंह है और वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। ये घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है। बेल्जियम की रहने वाली महिला को सीआर पार्क स्थित अपनी फ्रेंड के घर जाना था जिसके लिए उसने शाम 7:30 बजे गुरुग्राम से ओला टैक्सी बुक की। महिला काने आरोप लगाया कि टैक्सी ड्राइवर जीपीएस खराब होने का बहाना बनाकर उसे काफी देर तक इधर-उधरघुमाया और गन्दी नजरों से देखता रहा।
रास्ता बताने का बहाना करके टैक्सी ड्राईवर ने महिला को अपनी बगल वाली सीट पर आकर बैठने को कहा। महिला जैसे ही आगे आकर बैठी, टैक्सी चालक ने उसका मोबाइल छीन लिया और कैब की सारी डिटेल जैसे कि मोबाइल पर मिला बुकिंग मैसेज आदि डिलीट कर दिया। इसके बाद वह ड्राईवर महिला से बदसलूकी पर उतर आया। महिला ने जब उसका विरोध किया तो गोविंदपुरी इलाके में उतार कर ड्राईवर वहां से फरार हो गया था।

बता दें कि दिल्ली में आये दिन ऐसी घटनाएँ देखने को मिल रही हैं जब टैक्सी ड्राईवर किसी महिला के साथ बदसलूकी करता है लेकिन बावजूद इसके पुलिस ऐसी घटनाओं पर नकेल नहीं कस पा रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें