आगामी चुनावों से पहले पंजाब की सियासत गरमाती नजर आ रही है.आम आदमी पार्टी ने पंजाब पार्टी शिरोमणि आकाली दल पर पार्टी में अपराधियों की भर्ती का आरोप लगाया है.प्रचार समिति के अध्यक्ष भगवंत मान ने यह बयान जारी कर अकाली दल पर आरोप लगाया है.

बिक्रम मजीठिया ने युवा शाखा यूथ अकाली दल में शामिल किया

  • आम आदमी पार्टी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की पार्टी में.
  • युवा व विद्यार्थी शाखा में अपराधियों की भर्ती बड़े पैमाने पर की जा रही है.
  • क़ानून को अपने हाटम में लेकर इस तरह अपराध का प्रचार करना गलत है.
  • बिना किसी नियम और कानून के प्पार्टी में लोग लिए जा रहे हैं.

पदाधिकारी छेड़छाड़ से लेकर हत्या तक में शामिल

  • राज्य में चार फरवरी से चुनाव होने जा रहे हैं.
  • पार्टी में इस तरह की भर्ती कर पार्टी लोगों को क्या सन्देश देना चाह रही है.
  • हर तरह के अपराध में सम्मिलित रह चुके हैं भर्ती होने वाले कार्यकर्ता.
  • इस तरह की भर्ती राज्य की शान्ति के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है.
  • अकाली दल से जुड़े सरपंच की आत्महत्या में एक कार्यकर्ता शामिल है.
  • बिक्रम मजीठिया पंजाब के राजस्व मंत्री ने ऐसे कई मामलों का बखान किया.
  • साथ ही कई सत्ताधारी नेता ड्रग्स माफिया का संरक्षण कर रहे हैं.
  • जिससे पंजाब में अपराधिक स्तर को बढ़ावा मिल रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें