देश की सीमाओं पर जवान अपने प्राणों की चिंता किये बिना अपनी मातृभूमि के लिए लड़ते हैं साथ ही अपने प्राणों की आहुति भी दे देते हैं. जिसके बाद पीछे रह जाता है उनका परिवार जो अपने बेटे की शहादत को याद कर ना केवल उनपर फक्र करते हैं बल्कि अपने परिवार से और जवान देश के लिए तैयार करने का जज़्बा भी रखते हैं. इसी जज्बे को सलाम करते हुए सरकार द्वारा एक ने पहल की गयी है. बता दें कि इसके अनुसार आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एक ऐप लांच की गयी है. इस ऐप के द्वारा शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता मिलने में आसानी हो जायेगी.
अभिनेता अक्षय कुमार भी थे मौके पर मौजूद :
- देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवान अपने प्राणों की चिंता किये बिना ही अपना जीवन देश के नाम कर देते हैं.
- साथ ही इन जवानों के परिवार भी अपने बेटे की इस शहादत को एक मिसाल के तौर पर [पेश करते हैं.
- साथ ही अपने घर के और बेटे देश की सीमाओं पर भेजने के लिए तैयार रहते हैं.
- जिसे देखते हुए सरकार द्वारा एक कदम उठाया गया है जिसके ज़रिये शहीद जवानों के परिवार आर्थिक मदद पा सकेंगे.
- बता दें कि इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद रहे साथ ही उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों को पुरस्कार भी दिए.
- बता दें कि सरकार द्वारा शुरू की गयी इस वेबसाइट व ऐप के ज़रिये जवानों के परिवार बड़ी आसानी से अपने लिए आर्थिक मदद की गुहार कर सकेंगे.
- साथ ही अर्धसैनिक बल भी इस वेबसाइट व ऐप के ज़रिये आर्थिक मदद पा सकेंगे.
- आपको बता दें कि इस ऐप के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने गृहमंत्रालय को सुझाव दिया था.
- जिसके बाद सरकार इस तरह से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आकर जवानों की मदद कर पाने में सक्षम हुई है.