भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा़ मनाएगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारियों की सोमवार को वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई

बैठक में सेवा पखवाडा़ के अर्न्तगत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यो व कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी 7 व 8 सितम्बर को क्षेत्र स्तर पर, 11 व 12 सितम्बर को जिला स्तर पर और 14 व 15 सितम्बर को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप देगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें