नोटबंदी के बाद सरकार द्वारा नकदरहित भुगतान को बढ़ावा दिए जाने के लिए कुछ डिजिटल पहलू शुरू किये गए थे, जिनमे से एक भीम एप भी है. परंतु अब सरकार द्वारा बनाई गयी यह एप भी सुरक्षित नहीं रही है. बता दें कि एक हैकर ने इस एप को हैक कर करीब 1 लाख चुरा लिए हैं.
1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने इनस्टॉल की एप :
- नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने कैशलेस ट्रांसजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए भीम एप्प को लांच की है.
- जिसके तहत करीब 1 करोड़ लोगों ने इसव एप को इनस्टॉल कर इस्तेमाल में लाना शुरू कर दिया है.
- परंतु सरकार के सभी दावों को खोखला करते हुई एक हैकर ने इस एप की सुरक्षा में भी सेंध लगा दी है.
- आपको बता दें कि इस एप को निशाना बनाते हुए हैकरों ने अकाउंट से एक लाख रुपए से ज्यादा निकाल लिए हैं.
- बताया जा रहा है कि यह मामला कानपुर के दक्षिण बाबूपुरवा इलाके का है.
- यहां रहने वाले आफताब आलम मित्र अली नकवी एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं.
- साथ ही उनका किदवई नगर स्थित एक्सिस बैंक में ज्वाइंट बैंक अकाऊंट है.
- बता दें कि वे मोबाइल के जरिए इंटरनैट बैंकिंग करते हैं.
- इसी बीच उनके मोबाइल में 5000 रुपए निकलने का मैसेज आया,
- जिसके बाद फिर उनका नंबर अचानक बंद हो गया.
- जब उन्होंने बैंक शाखा पहुंचकर पासबुक अपडेट कराई तो पता चला कि उनके अकाऊंट से 1,05,000 रुपए निकल चुके थे.
- बता दें कि पहली बार 5 हज़ार रुपए निकाले जाने के बाद आफताब का नंबर बंद करा दिया गया था.
- उसके बाद उनके अकाऊंट से 9 बार में एक लाख रुपए निकाले गए.
- जब नंबर बंद होने की शिकायत टैलीकॉम कंपनी में की गई तो पता चला कि इस नंबर का किसी ने डुप्लीकेट सिम निकाल लिया था,
- जिससे OTP कोड पता किया जा सके.
- पीड़ित के मुताबिक, उनका सिम वाराणसी में एक्टीवेट पाया गया.
- हालांकि, सिम से अभी कोई कॉल नहीं की गई, सिर्फ पैसे निकालने के लिए OTP का इस्तेमाल किया गया है.
- आफताब की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है जिसके बाद मामले की जांच जारी है.