मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन की आग अब राजधानी भोपाल तक पहुंच गई है। किसान आंदोलन के चौथे दिन किसानों ने फिर हिंसा की। भोपाल-इंदौर हाईवे पर किसानों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी।

हिंसा जारी-

  • शुक्रवार को शाजापुर इलाके में एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।
  • भोपाल-इंदौर हाईवे पर किसानों ने फिर हिंसा की और गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया।
  • आज सुबह भोपाल-इंदौर हाइवे पर फंदा गांव में किसानो ने सीएम शिवराज सिंह के विरोध में नारे लगाए।
  • इस दौरान आंदोलनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां भी भांजनी पड़ीं।

कांग्रेस नेता ने दिया आग लगाने वाला भड़काऊ बयान-

  • रतलाम में एक कांग्रेसी नेता डीपी धाकड़ का भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • इसमें वो लोगों को भड़का रहे है और आग लगाने के लिए कह रहे हैं।
  • इसके अलावा कांग्रेस की करैरा विधायक शकुंतला खटीक ने कार्यकर्ताओं को भड़काते हुए थाने में आग लगाने की बात कही।
  • मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन, हिंसा और आगजनी के हालात है।
  • बता दें कि बीजेपी ने मंदसौर में हिंसा का कारण कांग्रेस को दोषी ठहराया है।

यह भी पढ़ें: मंदसौर में दो घंटे के लिए खुला कर्फ्यू, लोग दिखे सड़कों पर!

यह भी पढ़ें: मंदसौर किसान आंदोलन: 19 साल बाद दोहराया गया मुलताई का इतिहास!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें