भोपाल-उज्जैन रेल में हुए बम धमाके के बाद इस हमले के तारों को बीते दिन लखनऊ के ठाकुरगंज में हुई आतंकी मुठभेड़ से जोड़ा जा रहा है. जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इसपर बयान आया है. बता दें कि इस बयान के तहत उन्होंने कहा है कि यह धमाका आतंकवादी संगठन ISIS द्वारा करवाया गया है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इस बम को प्लांट करने के बाद आतंकियों ने इसकी तस्वीर खींचकर सीरिया में बैठे अपने आकाओं को भेजी थी.
विस्फोटकों में मिला ISIS का उल्लेख :
- बीते दिन मध्यप्रदेश की भोपाल-उज्जैन ट्रेन में हुए बम धमाके के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इसपर बयान आया है.
- उनके बयान के अनुसार यह हमला आतंकवादी संगठन ISIS द्वारा अंजाम दिया गया है.
- ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि जांच के दौरान मिले विस्फोटकों पर ISIS के चिन्ह मौजूद थे.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इन आतंकियों द्वारा बम प्लांट करने के बाद इसकी तस्वीर उनके आकाओं को सीरिया भी भेजी गयी है.
- आपको बता दें कि बीते दिन मध्यप्रदेश की भोपाल उज्जैन रेल में बम धमाका हुआ था.
- इस बम धमाके में करीब नौ लोग घायल हो गए थे.
- साथ ही कुछ लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
- इस हादसे के बाद तुरंत ATS को जांच के आदेश दे दिए गए थे.
- जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना पर दुख जताया था.
- साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 वहीँ मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 रूपये मुआवजा देने का एलान किया है.