नोटबंदी के बाद से मोदी सरकार कैशलेस लेनदेन और देश को डिजिटल बनाने की हर संभव कोशिश में लगी है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भी डिजिटल और कैशलेस बनाने की की तैयारियां ज़ोरों पर है। बता दें की पीएम के कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने में वाराणसी की बेटियों और BHU छात्राओं ने आगे आकर रेहड़ी-पटरी लगाने को वालों को डिजिटल पेमेंट के लिए जागरूक करते हुए इसके बारे में जानकारी दी।
हाथ में तिरंगा और भीम एप्लिकेशन की जानकारी लेकर छात्राओं ने पढाया डिजिटल पेमेंट का पाठ
- पीएम के डिजिटल इंडियन के सपने को साकार करने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बेटियों ने छेडी मुहीम।
- बता दें की BHU की छात्राएं हाथों में तिरंगा ,भीम एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारियों, ‘मेरा मोबाइल, मेरा बटुआ’ के बैनर और डिजिटल इंडिया के पोस्टर के साथ के साथ वाराणसी के गंगा पुल पहुंची।
- जहाँ उन्होंनें रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को इसके बारे में साड़ी जानकारी दी।
- BHU छात्राओं ने बनारस के अस्सी घाट और आसपास के घाटों पर चाय, मूंगफली बेचने वालों और छोटे दुकानदारों को बिना नोट पेमेंट लेने के लिए जागरूक किया।
- यही नही डिजिटल पेमेंट के लिए भारत सरकार के शुरू किए गए भीम ऐप के बारे में भी छात्राओं ने विस्तृत जानकारी दी।
- छात्राओं ने स्मार्ट फ़ोन रखने वालों को पेटीएम से रूपये के लेनदेन की प्रकिया और फायदे को भी समझाया।
- छात्राओं का कहना है कि ऐसा करने से देश से भ्रष्टाचार खत्म होगा।
- इसीलिए बीएचयू की छात्राएं कैशलेस इकनॉमी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के पक्ष में हैं।
ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री पहुंचे आंध्र प्रदेश, कर सकते हैं 104 th इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Banaras Hindu University
#BHIM APP
#BHU
#bhu student cashless campaign
#BHU Students
#BHU छात्राओं
#Digital India
#digital payments
#my mobile
#my wallet
#paytm
#street vendors-track
#varanasi
#डिजिटल इंडिया
#डिजिटल पेमेंट
#नरेन्द्र मोदी
#पेटीएम
#बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
#बीएचयू
#भीम एप्लिकेशन
#मेरा मोबाइल मेरा बटुआ
#रेहड़ी-पटरी
#वाराणसी
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....