बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार पर सृजन घोटाले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

धरने पर बैठकर दर्ज कराया विरोध-

  • विपक्ष ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराया।
  • विधानमंडल परिसर में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के समक्ष विपक्ष ने विरोध दर्ज कराया।
  • तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद पर बने रहते हुए किसी भी एजेंसी से सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
  • उन्होंने अब तक सीबीआई द्वारा इस मामले को हाथ में नहीं लेने पर भी प्रश्न खड़ा किया।

राजद का काम केवल हंगामा करना-

  • भाजपा के नेता और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राजद का काम केवल हंगामा करना है।
  • उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है।
  • लेकिन विपक्ष केवल हंगामा करने के पक्ष में है।

यह भी पढ़ें: सृजन घोटाला : विधानमंडल के दोनों सदन में हुआ जबरदस्त हंगामा

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में गूंजा सृजन घोटाला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें