बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ 27 अगस्त को पटना में ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ नाम से एक रैली कर रहा है। इसे सफल बनाने में राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

चौक-चौराहों पर लगे होर्डिग्स-पोस्टर-

  • पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान तक जाने वाली तमाम सड़कों और शहर के सभी चौक-चौराहों को बड़े-बड़े होर्डिग्स और बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है।
  • इससे पहले यहां इतनी भारी तादाद में किसी पार्टी-रैली के प्रचार वाले होर्डिग और बैनर-पोस्टर नहीं लगे थे।
  • विभिन्न हिस्सों से लोगों को पटना लाने और वापस ले जाने के लिए पार्टी ने तीन रेलगाड़ियों की सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।
  • रैली में भाग लेने आने वाले समर्थकों के भी आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर रैली को लेकर उत्सवी माहौल है।
  • मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य से कार्यकर्ता लालू के आवास पर पहुंचने लगे हैं।
  • लालू आवास के बाहर आने वाले लोग ढोल-नगाड़े के बीच नाच रहे हैं।
  • रैली स्थल गांधी मैदान में भी रैली को लेकर लगभग सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
  • माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में युवा भी इस रैली में भाग लेने आने वाले हैं।
  • ख़बरों के मुताबिक़ राजधानी में 20 जगहों पर पार्किंग स्पॉट बनाया गया है।
  • गांधी मैदान में विशिष्ट अतिथियों और आम लोगों के प्रवेश के लिए भी खास व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: मायावती के बाद एक और दिग्गज नेता ने किया लालू की रैली से ‘किनारा’!

यह भी पढ़ें: बड़ी मिस्टेक: लालू की पार्टी ने की ‘भाजपा बचाओ’ की अपील!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें