पिछले दिनों ही 11 साल बाद जेल से छूटे माफिया डॉन शहाबुद्दीन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है। बिहार की नीतीश सरकार ने इस माफिया पर CCA लगाने पर विचार कर रही है।

अपने बचाव में जुटे नीतीश कुमार :

  • कुख्यात माफिया शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद से ही बिहार की नीतीश सरकार विपक्षियों के निशाने पर बनी हुई है।
  • इस कारण नीतीश सरकार ने शहाबुद्दीन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA) पर लगाने का विचार किया है।
  • सीएम नीतीश ने सरकार के महाधिवक्ता के साथ इस मुद्दे के कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा की है।
  • गौरतलब है कि जेल से निकलने के बाद शहाबुद्दीन ने सिर्फ लालू यादव को अपना नेता बताया था।
  • शहाबुद्दीन ने एक ही दिन के अन्दर दो बार नीतीश कुमार पर बातों से हमला किया था।
  • जेल से निकलने के बाद उसने कहा था कि नीतीश कुमार केवल परिस्थितियों के नेता हैं।

यह भी पढ़े : कश्मीर के पत्थरबाज नौजवानों के लिए प्रेरणा है नबील वानी !

  • शहाबुद्दीन ने कहा था कि नीतीश कुमार कुछ सीटों के मिल जाने के बाद केवल मुख्यमंत्री के पद पर बैठ गए हैं।
  • कुख्यात डॉन ने नीतीश की तुलना झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा से भी कर डाली थी।
  • शहाबुद्दीन के इस बयान में उसकी नीतीश को लेकर बौखलाहट साफ दिख रही थी।
  • इस मामले में जेडीयू ने कहा है कि नीतीश कुमार के अच्छा काम करने के कारण शहाबुद्दीन बौखलाए हैं।
  • उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े : आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती पर फिर हुआ केस !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें