बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के दो धड़े में बटने के बाद बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में हिस्सा लेनेे के लिए कई राज्यो के नेता पहुंचे। आज शरद यादव भी बागियों के साथ ‘जनअदालत’ लगा रहे हैं। दोनों नेताओं के इस बैठक से राजधानी पटना में गहमागहमी के आसार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें… शरद यादव ने बुलाई JDU की समानांतर बैठक!

NDA में शामिल हो सकता है JDU :

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (युनाइटेड) द्वारा पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है।
  • जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में भी एनडीए गठबंधन में शामिल होगी।
  • बिहार में लालू प्रसाद यादव से अलग होने के बाद आराजेडी की यह पहली बैठक हो रही है।
  • बैठक में जद (यू) के सभी आमंत्रित सदस्य शामिल हैं।
  • बैठक को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लगी हुई है।

यह भी पढ़ें… बड़ी मिस्टेक: लालू की पार्टी ने की ‘भाजपा बचाओ’ की अपील!

जद (यू) का मतलब नीतीश कुमार :

  • मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के समर्थकों का कहना है कि जद (यू) का मतलब नीतीश कुमार है।
  • शरद यादव द्वारा समानांतर बैठक बुलाए जाने के संबंध पर पूछे जाने पर कार्यकर्ताओं का कहना है कि शरद को बिहार में समर्थन नहीं मिलने वाला है।
  • इस बैठक में झारखंड के जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष जालेश्वर महतो भी शामिल हुए।
  • उन्होंने कहा कि झारखंड की जद (यू) पूरी तरह नीतीश कुमार के साथ है।
  • वहां शरद यादव की कोई चर्चा नहीं है।
  • नीतीश कुमार का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ जाने का फैसला बिल्कुल सही है।

यह भी पढ़ें… मेधा पाटकर को जेल भेजने पर BJP नेताओं में रोष, दिया इस्तीफा!

शरद यादव लगाएंगे जनअदालत :

  • इधर, जद (यू) नेतृत्व से नाराज चल रहे सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद भी पटना पहुंच गए हैं।
  • उनके पटना हवाई अड्डे पहुंचने के बाद समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
  • पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में शरद के नेतृत्व में ‘जनअदालत’ का आयोजन किया गया है।
  • इस बैठक में शरद के समर्थकों के भाग लेने की संभावना है।
  • जद (यू) के प्रमुख महासचिव क़े सी़ त्यागी ने मौके पर बड़ी बात कही है।
  • उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव को भी आमंत्रित किया गया है।
  • क़े सी़ त्यागी ने दावा किया कि जद (यू) में कोई टूट नहीं है।
  • उन्होंने कहा शरद जी को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
  • हम चाहते हैं कि वे आएं और जो शिकायत है, वह बताएं।
  • बागी नेता शरद यादव गुट आज पार्टी चुनाव चिह्न पर दावा ठोक सकता है।

 यह भी पढ़ें… फिर सामने आई ऑक्सीजन सप्लाई की कमी, नवजात ने तोड़ा दम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें