बिहार में राजनीतिक घमासान जारी है। महागठबंधन टूटने के बाद एक ओर जहां जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के बीजेपी से जुड़ने के फैसले से खफा है वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ‘जनादेश अपमान यात्रा’ आरंभ कर दी है। इस बीच खबर है कि जेडीयू ने अपने सांसद अली अनवर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अली अनवर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई बैठक में शामिल हुए थे। यही वजह है कि उन पर यह कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें: गांव और किसानों के मामले में ज्यादा बात करते थे वैंकेया नायडू: पीएम मोदी!

अली अनवर पर जेडीयू की कार्रवाई-

  • जेडीयू ने अपने सांसद अली अनवर को निलंबित कर दिया है।
  • इस खबर की पुष्टि जेडीयू जनरल सेक्रेटरी केसी त्यागी ने की।
  • उन्होंने बताया कि अली अनवर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई बैठक में शामिल हुए थे।
  • इस कारण उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: धारा 370 के खिलाफ कोई नहीं जाना चाहता: महबूबा मुफ्ती

‘पूरी जनता हमारे साथ’-

  • कार्रवाई के बाद सांसद अली अनवर ने कहा कि जनती पूरी तरह से हमारे साथ है।
  • उन्होंने कहा कि जो देश की नीतियां है उसे कोई न कोई तो तोड़ेगा ही।
  • इसके लिए किसी को तो सामने आना ही होगा।
  • बता दें कि विपक्ष पार्टी की एकजुटता को बनाए रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह बैठक बुलाई थी।

यह भी पढ़ें: सकारात्मक माहौल में हुई BIMSTEC बैठक!

यह भी पढ़ें: जब लोकसभा अध्यक्ष बनी हिंदी टीचर…!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें