बिहार में शुक्रवार को कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी आसमान पर आंशिक बादल छा जा रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारिश का सिलसिला जारी रहने के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

बिहार में कही धूप कहीं छांव-

  • शुक्रवार को राजधानी पटना और कई क्षेत्रों में कभी तेज धूप निकल रही है।
  • तो कभी आसमान पर आंशिक बादल छा जा रहे हैं।
  • मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
  • अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के आसार जताए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में तेज़ बारिश के आसार-

  • गुरुवार से हो रही तेज़ बारिश ने राजधानी भोपाल सहित राज्य के लगभग हर हिस्से में तेज बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है।
  • मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका जताई है।
  • साथ ही भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
  • राज्य में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश जारी है।
  • इससे एक तरफ मौसम सुहावना हुआ है और गर्मी से राहत मिली है।
  • लेकिन लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
  • बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 33 मिलीमीटर, इंदौर में 54.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: मप्र में मौसम हुआ सुहाना, बिहार में तेज़ बारिश की संभावना!

यह भी पढ़ें: भारी बारिश में बहा बद्रीनाथ हाइवे, कई राज्यों में नदियां उफान पर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें