पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों में आतंकवादी संगठन सक्रियता से चल रहे हैं. इन आतंकी संगठनों के पैर पसारने के साथ ही दुनिया के कई देशों को इनसे ख़तरा होने लगा है. बता दें कि इस तरह की दहशतगर्दी से अब यूएस भी अछूता नहीं है. इसी क्रम में भारत आतंकियों का सबसे पहला निशाना होता है. बता दें कि आतंकियों द्वारा इस तरह के संगठन चलाने के लिए उन्हें पढ़े लिखे युवाओं की ज़रुरत होती है. साथ ही उन्हें इस तरह से बरगलाया जाता है कि वे बड़ी आसानी से इनकी बातों में आ जाते हैं. आपको बता दें कि आतंकवादी संगठन ISIS द्वारा इसी तरह का एक प्रयास किया गया है. जिसके तहत बिहार के नौहट्टा में युवाओं को आकर्षित कर उन्हें इस संगठन के हाथ मिलाने के लिए विवादित पोस्टर लगाए गए हैं.

बिहार पुलिस ने दिए जांच के आदेश :

  • बिहार के नौहट्टा में हाल ही में एक विवाद उठ खडा हुआ है.
  • आपको बता दें कि यहाँ के नौहट्टा में ISIS आतंकवादी संगठन के नाम से एक पोस्टर लगाया गया है.
  • यही नहीं इस पोस्टर में यहाँ के युवाओं को इस संगठन से हाथ मिलाने के प्रस्ताव भी दिए गए हैं.
  • गौरतलब है कि बिहार में गरीबी व भुखमरी के चलते या तो लोग यहाँ से पलायन कर लेते हैं.
  • नहीं तो यही रहकर छोटे-छोटे काम कर अपना जीवन यापंब करते हैं.
  • जिसके बाद यदि इस तरह के पोस्टर लगाये जायंगे तो युवा  बड़ी आसानी से पथभ्रष्ट किये जा सकेंगे.
  • आपको बता दें कि इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया है.
  • यही नहीं पुलिस के अनुसार यह किसी शरारती तत्व का काम भी हो सकता है.
  • जिसके बाद यहाँ पर इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें