7 मई को देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई के एन्ट्रेंस एग्जाम (NEET) की परीक्षा हुई है। इस परीक्षा में बिहार में पेपर लीक और सेटिंग के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में पटना पुलिस की विशेष टीम ने सेटर गैंग के खेल को उजागर कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक तरफ जहां बिहार में पेपर लीक कांड मामला उजागर हुआ है वहीं कन्नूर में परीक्षा देने आई छात्राओं के कपड़े उतारने की खबर भी सामने आई है।
बिहार में NEET पेपर लीक का हुआ खुलासा :
- पटना पुलिस ने पेपर लीक करने के मामले में दो डॉक्टरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
- पुलिस के हत्थे दो डॉक्टर चढ़े हैं, जिनके नाम शुभम और बिट्टू हैं।
- दोनों पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच के विद्यार्थी हैं।
- एक लॉ स्टूडेंट के साथ क्राइस्ट चर्च स्कूल गांधी मैदान के केंद्राधीक्षक अविनाश चंद्रा और पेपर लेकर बैंक से सेंटर जा रहे ड्राइवर को भी दबोचा गया है।
- पटना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये इनको ट्रेस किया था।
- जिसे पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पुराने बाइपास के पास से गिरफ्तार किया है।
सेटर गैंग ने ऐसे रचा पेपर लीक का प्लान :
- NEET परीक्षा की पेपर लीक में सेटर गैंग, ड्राईवर और बाकियों ने मिलकर गहरी साजिश रची थी।
- साजिश के मुाबिक सब कुछ चलती गाड़ी में करना था।
- तैयारी यह थी कि बैंक से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले पेपर लीक करा देना था।
- इसलिए परीक्षा का पेपर लेकर सिक्योरिटी गाड़ी एक्जिविशन रोड के लवकुश टॉवर में मौजूद केनरा बैंक से निकली।
- तभी सिक्योरिटी गाड़ी में दो मेडिकल स्टूडेंट और लॉ स्टूडेंट को बैठा दिया था।
- रास्ते में गाड़ी में रखे हुए उस बॉक्स के पीछे लगे हुए कब्जे को पेचकस से उखाड़ देना था, जिसमें पेपर रखा था।
- इसके बाद सभी चार सेट पेपर की फोटो चार अलग-अलग मोबाइल फोन से खींच लेते।
- फिर पेपर को स्कॉलर के जरिये समाधान कराया जाता और फिर प्रश्नपत्र और उत्तर दोनों व्हाट्सएप के जरिये वायरल किये जाते।
- फोटो खींचने के बाद टेप लगाकर बॉक्स को बंद कर देना था।
सर्विलांस से ट्रेस करने के बाद हुई गिरफ्तारी :
- 7 मई की सुबह पेपर लेकर निकलने के बाद इन लोगों को सेंटर पर पहुंचना था।
- लेकिन सेटिंग के मुताबिक ड्राइवर गाड़ी लेकर पत्रकार नगर पुराने बाइपास पर चला गया।
- इस दौरान तीनों स्टूडेंट की गैंग सरगना से बात हो रही थी।
- पुलिस ने इसी बीच सर्विलांस से ट्रेस किया और गाड़ी समेत तीन स्टूडेंट और चालक को पहले गिरफ्तार किया।
- इसके बाद केंद्राधीक्षक तीनों के मोबाइल फोन पर बात कर लोकेशन ले रहे थे।
- लेकिन पेपरलीक कराने के इस हाइटेक आइडिया के इस्तेमाल से पहले सभी पकड़े गये।
- हालांकि पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पायी है जो फोन पर अपने गुर्गों को गाइड कर रहा था।
कन्नूर में छात्राओं के साथ हुई बदसलूकी :
- कन्नूर में NEET की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के नाम पर छात्राओं के साथ बदसलूकी हुई है।
- बेहद सख्त ड्रेस कोड के कारण ऐसी कार्रवाई हुई जिससे कई छात्राएं परेशान और स्तब्ध रह गईं।
- यहां एक छात्रा के परीक्षा में बैठने से पहले उसके अंडर-गारमेंट उतरवा लिए गए।
- साथ ही जींस पहने हुई एक अन्य छात्रा से जेब और मेटल के बटन हटाने को कहा गया।
- एक अभिभवाक ने कहा, ‘मैं एक ऐसे परिवार को जानता हूं जिसने परीक्षार्थियों को पहनने के लिए 6 टॉप दिए।
- हालात तब और खराब हो गए जब अधिकारियों ने पूरी आस्तीन वाला टॉप पहनकर भी बच्चियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#7 May 2017 NEET exam
#7 मई 2017 नीट परीक्षा
#Bihar examination
#Bihar NEET paper leaks
#BJP Kannur Mandal Vice President
#cbse
#Kannur girl students
#NEET
#NEET examination
#NEET paper leak 5 arrested
#कन्नूर परीक्षा
#कन्नूर में छात्राओं के उतरवाये कपड़े
#नीट
#नीट कन्नूर परीक्षा
#नीट परीक्षा
#नीट पेपर लीक में पांच गिरफ्तार
#पेपर लीक का हुआ भांडाफोड़
#बिहार नीट पेपर लीक
#बिहार परीक्षा