बिहार में शरद यादव के बागी होने के बाद जनता दल (युनाइटेड) दो धड़े में बट गया है। शनिवार को जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (युनाइटेड) द्वारा पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेंगे। वहीं शरद यादव गुट भी अलग से कार्यकारिणी की बैठक करेगा।

यह भी पढ़ें… शरद यादव के नेतृत्व वाली JDU ही असली पार्टी- कांग्रेस!

JDU के अलग-अलग होंगे कार्यकारिणी बैठक :

  • शनिवार को JDU के अलग-अलग कार्यकारिणी बैठक की जानकारी जदयू से निलंबित नेता अली अनवर ने दी।
  • अनवर ने कहा, इससे पहले हमने 19 अगस्त को पार्टी की बैठक में भाग लेने का फैसला किया था।
  • लेकिन एक-एक कर हम सभी को निलंबित कर दिया गया और उन्होंने शरद जी का अनादर करना जारी रखा। इसलिए हमने अलग बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें… अगर मिलकर लड़ गये तो दिखाई नही देंगे मोदी- राहुल गांधी!

शरद यादव का गुट वास्तविक, नीतीश का जदयू भाजपा :

  • अनवर ने शरद यादव की अगुवाई वाले गुट को वास्तवितक जनता दल (युनाइटेड) बताया।
  • कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाला जदयू भाजपा का जदयू है।
  • उन्होंने कहा कि यदि जरूरत होगी तो वे निर्वाचन आयोग से पार्टी चिन्ह व नाम के लिए संपर्क करेंगे।
  • जदयू से बर्खास्त नेता अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि नीतीश कुमार एक तानाशाह बन गए क्योंकि उन्होंने कभी किसी चीज पर किसी दूसरे वरिष्ठ नेता के साथ पार्टी में चर्चा नहीं की।
  • उन्होंने कहा कि उनके गुट को 14 राज्य इकाइयों का समर्थन है।

यह भी पढ़ें… JDU सांसद अली अनवर निलंबित, सोनिया के बैठक में हुए थे शामिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें