राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद लालू और आजेडी विधायकों की पहली बैठक है।

पार्टी विधायकों की बैठक आरंभ-

  • राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अपने पटना आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई।
  • लालू यादव द्वारा बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक शुरू हो चुकी है।
  • बता दें कि लालू और उनके परिवार के खिलाफ पिछले कुछ दिनों सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।
  • इसके बाद यह पार्टी की पहली बैठक है।
  • बैठक में क्या तय किया जाएगा सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है।

तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं-

  • आरजेडी विधायकों की बैठक शुरू होने से पहले विधायक अरुण यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है
  • उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री होना चाहिए
  • पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जैसे अंग्रेजों को स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत छोड़ने पर मजबूर किया था, वैसे ही हूँ चाहते हैं की नरेंद्र मोदी भी भारत छोड़ें.
  • बता दें कि पिछले कुछ समय से तेजस्वी यादव के खिलाफ कई प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं
  • इसकी वजह से तेजस्वी पर इस्तीफा देने का दबाव बन गया है
  • हालाँकि अभी तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं.
  • यही कारण है कि लालू इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
  • वहीं बिहार सरकार में मंत्री विजय प्रकाश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है.

यह भी पढ़ें:

सुप्रीमो लालू प्रसाद को आरजेडी से बाहर निकालने की हो रही है तैयारी

मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे: लालू यादव

सुशील मोदी ने की तेज प्रताप यादव की सदस्यता रद्द करने की मांग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें