बिहार हमेशा से ही नकल के मामलों के लिए प्रसिद्ध रहा है फिर चाहे वह बिहार की विद्यालय परीक्षा हो या फिर सरकारी नौकरी के लिए दिये जाने वाली परिक्षा हर जगह नक़ल के मामले सामने आये हैं. जिसके बाद अब बिहार के SSC यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा के पर्चा लीक मामले में एक खुलासा हुआ है, जिसके तहत इस मामले के तार सीधा गुजरात से जुड़ते नज़र आ रहे हैं.

अहमदाबाद का प्रिंटिंग प्रेस मालिक हुआ गिरफ्तार :

  • बिहार कर्मचारी आयोग(BSSC) के बीते समय में हुई परीक्षा के दौरा पर्चा लीक होने का मामला सामने आया था.
  • जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक ख़ास जांच टीम को इस मामले में जांच के आदेश दिए थे.
  • बता दें कि इस SIT टीम की जांच में इस मामले के तार गुजरात से जुड़ते नज़र आ रहे हैं.
  • जिसके बाद एक अहमदबाद से एक प्रिंटिंग प्रेस वाले को गिरफ्तार किया गया है.
  • गौरतलब है कि इस परिक्षा के पर्चे इस व्यक्ति की प्रिंटिंग प्रेस में ही छापा करते थे.
  • जिसके बाद SIT द्वारा आशंका जताई जा रही है कि यही से इस परिक्षा का पर्चा लीक हुआ था.
  • बता दें कि इस प्रेस मालिकको बिहार लाया गया है, जहाँ उससे पूछताछ की जायेगी.

BSSC का चेयरमैन सुनील कुमार हुआ गिरफ्तार :

  • बिहार SSC पर्चा लीक मामले में जांच अजेंच्य को एक सफतला मिली है.
  • जिसके तहत एजेंसी ने इस बोर्ड के चेयरमैन व IAS अधिकारी सुनील कुमार हजारीबाग को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • यही नहीं एजेंसी द्वारा सुनील कुमार के परिजनों में से भी कुछ लोगों को शक के दाए में आते हुए गिरफ्तार किया गया है.
  • जिसके बाद अब माना जा रहा है कि इन सभी गिरफ्तार लोगों को पटना लाया जाएगा.
  • पटना लाने के बाद इन सभी से इस मामले के तहत पूछताछ की जायेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें