बीएसएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने पर सचिव आयोग  परमेश्वर राम सहित पांच अन्य कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है.छापेमारी के बाद अहम तथ्य और सबूत जुटाने की बाद इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है.

पांच घंटे की छापेमारी के बाद गिरफ्तारी

  • अगमकुआं थाने के भागवत नगर स्थित सचिव के आवास पर ये छापेमारी हुई थी.
  • इस छापेमारी के दौरान कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो आरोपों को
  • सही साबित कर रहे हैं.एसआईटी के साथ साथ ईओयू की संयुक्त छापेमारी थी.
  • कॉल लेटर और अटैंडेंस शीट सहित कई अन्य साक्ष्य बरामद किये गए हैं.

प्रॉपर्टी के कागज़ात असीमित सम्पत्ति का इशारा करते हैं

  • छापेमारी के दौरान पाए गए कागज़ात गैरकानूनी प्रॉपर्टी की और भी
  • इशारा करते नजर आ रहे हैं.इसे प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है.
  • इससे पहले बिहार टॉपर घोटाले की  वजह से राज्य को काफी बदनामी
  • झेलनी पड़ रही है.उसके बाद इस घोटाले ने भी प्रशासन की नींद नहीं तोड़ी हैं.
  • इस घोटाले में कई नामी गिरामी लोग लपेटे में आ सकते हैं.
  • जबसे सरकार को इस घोटाले के बारे में मालूम हुआ है.
  • तबसे सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है.
  • जांच और आरोपों का फंदा काफी लोगों पर आ सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें