प्रख्यात लेखक व कवि हरिवंश राय बच्चन जिनका असली नाम हरिवंश राय श्रीवास्तव था, अपने समय के एक अनोखे कवि व लेखक थे. उनके द्वारा रचित कई कविताएं आज भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. वे साधारण जीवन जीते हुए भी एक अनोखी सोच के मालिक थे.

बच्चन जी की जीवनी :

  • हरवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को प्रतापगढ़ के बाबुपत्ति नामक गाँव में हुआ था.
  • इनका असली नाम हरिवंश राय श्रीवास्तव था और यह एक कायस्थ परिवार से थे.
  • इनको बाल्यकाल में बच्चन कहा जाता था, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘बच्चा’ या संतान होता है.
  • जिसके बाद से ही इनके नाम में श्रीवास्तव की जगह बच्चन जुड़ गया.
  • इन्होंने कायस्थ पाठशाला में पहले उर्दू की शिक्षा ली जो उस समय कानून की डिग्री के लिए पहला कदम माना जाता था.
  • जिसके बाद उन्होने प्रयाग विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम. ए. किया.
  • बाद में इन्होने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य के विख्यात कवि डब्लू बी यीट्स की कविताओं पर शोध कर पीएच. डी. पूरी की.
  • 1926 में 19 वर्ष की उम्र में उनका विवाह श्यामा बच्चन से हुआ जो उस समय 14 वर्ष की थीं.
  • परंतु 1936 में श्यामा की टीबी से जूझते हुए मृत्यु हो गई.
  • पांच साल बाद बच्चन ने एक पंजाबन तेजी सूरी से विवाह किया जो रंगमंच तथा गायन से जुड़ी हुई थीं.
  • इसी समय उन्होंने नीड़ का पुनर्निर्माजैसी कविताओं की रचना की.
  • तेजी बच्चन ने अमिताभ तथा अजिताभ दो पुत्रों को जन्म दिया.
  • जिसमे से अमिताभ बच्चन फ़िल्मी जगत की जानी मानी हस्ती हैं.
  • तेजी बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन द्वारा शेक्सपियर के अनूदित कई नाटकों में अभिनय का काम किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें