भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक को मंजूरी नहीं देने का षड्यंत्र रच रही है।

‘षड्यंत्र रच रही कांग्रेस’-

  • संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद में भाजपा संसदीय दल बैठक के बाद ये बातें कही।
  • उन्होंने कहा कि राज्यसभा में संशोधित विधेयक को मंजूरी नहीं देना कांग्रेस की साजिश है।
  • सभी दलों ने प्रवर समिति के समक्ष विधेयक को पारित करने की सिफारिश की है।
  • यह विधेयक 31 जुलाई को राज्यसभा में पारित नहीं हो सका।
  • जिसके बाद अनंत कुमार का यह बयान आया।

अमित शाह की अध्यक्षता ने हुई बैठक-

  • भाजपा संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की।
  • अनंत कुमार ने कहा, “अमित शाह ने बैठक में कहा कि जब पार्टी व्हिप जारी करती है तो सभी सांसदों को इसका पालन करना चाहिए।”
  • उन्होंने कहा, “पार्टी उन सदस्यों से बात करेगी, जो बैठक में मौजूद नहीं थे।”

पार्टी सांसद सदन में रहे उपस्थित-

  • बीजेपी नेता और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि जब तक संसद का सत्र चल रहा है तब तक पार्टी से सांसदों को सदन में उपस्थित रहना है।
  • आगे उन्होंने कहा कि अनुपस्थित सांसदों के मसले को गंभीरता से लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पार्टी सांसदों से नाराज अमित शाह, लगाई फटकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें