तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहली ही बैठक में साफ कह दिया कि ‘अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए।’ यानी मीडिया से दूरी बनाए रखनी है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार पर अमित शाह का हल्ला बोल, कहा- भ्रष्ट हैं सिद्धारमैया!

अमित शाह ने दिखाए तल्ख तेवर-

  • शाह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे।
  • पार्टी दफ्तर पहुंचने के बाद उनकी पहली बैठक पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों, कोर ग्रुप के सदस्यों, प्रदेश प्रवक्ता, संगठन पदाधिकारी और मोर्चा पदाधिकारी के साथ हुई।
  • इस बैठक में उन्होंने अपने तल्ख तेवर दिखाए।
  • उन्होंने कहा, ‘इस बैठक में जो बात हो रही है, वह बाहर नहीं जानी चाहिए।’
  • सूत्रों के मुताबिक, शाह ने स्वागत और भाषण की लंबी प्रक्रिया पर साफ नाराजगी जताई।
  • बैठक से बाहर निकले कई नेताओं से संवाददाताओं ने जब बैठक का ब्यौरा चाहा।
  • तो उन्होंने साफ कहा कि उनसे कहा गया है कि बैठक की बात बाहर नहीं जानी चाहिए।
  • लिहाजा, वे कुछ भी नहीं बताएंगे।
  • एक पदाधिकारी तो यहां तक कह गया, ‘मैं छोटा नेता हूं, मुझे क्यों मरवाते हो।’

यह भी पढ़ें: BJP के एक भी सदस्य का नाम पनामा लीक्स में नहीं : अमित शाह

यह भी पढ़ें: अमित शाह के सवाल पर अखिलेश ने ट्वीट कर दिया ‘जवाब’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें