मेघालय में 15 वर्षों से कांग्रेस काबिज है। राहुल गाँधी ने मंगलवार को युवाओं के बीच पैठ मजबूत करने के लिए एक राॅक शो अटेन्ड करने पहुँचे थे, जिसमें बीजेपी द्वारा दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी ने 70 हजार के कीमत का जैकेट पहने हुए थे। राहुल के इतने महंगे जैकेट पहनने के कारण कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गई है। 70 हजार कीमत के जैकेट पर बीजेपी और कांग्रेस नेता आपस में एक दूसरे का मजाक बनाने में जुटे हुए हैं।

रॉक शो में पहुंचे राहुल:

जहां मेघालय में बीजेपी ने मंगलवार को रॉक शो अटेंड करने गए राहुल की जैकेट की कीमत 70 हजार होने का दावा किया था, वहीं अब कांग्रेस ने भी बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की नेता रेणुका चैधरी ने बीजेपी का दावों का मजाक उड़ाते हुए कहा, “अगर पीएम मोदी चाहें तो मैं वैसी ही जैकेट उनके लिए 700 रुपए में बनवा सकती हूं, लेकिन मेरे पास उनकी 56 इंच की छाती का साइज नहीं है। बता दें कि पीएम मोदी भी अपना नाम लिखा एक महंगा सूट पहन चुके हैं, जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी को सूट-बूट वाली सरकार बताया था।

पीएम मोदी पर साधा निशाना :

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए रेणुका चैधरी ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि बीजेपी की इन कोशिशों पर मेरी कैसी प्रतिक्रिया होनी चाहिए। क्या अब यही बचा है कि आप बैठें और किसने क्या पहना है उसका दाम पता करें। मजेदार बात तो ये है कि राहुल की जैकेट पर सूट-बूट वाली सरकार सवाल उठा रही है। पीएम ने अपने नाम वाले सूट को पहनकर करोड़ो में बेच दिया था।” वहीं दूसरी तरफ मेघालय बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राहुल गाँधी ने मंगलवार को युवाओं के बीच पैठ मजबूत करने के लिए एक राॅक शो अटेन्ड करने पहुँचे थे, जिसमें राहुल ब्लैक जैकेट पहने दिखाई दिए थे।
मेघालय बीजेपी ने जैकेट की ओरिजिनल फोटो और कीमत भी ट्विटर पर पोस्ट की। जिसे मेघालय बीजेपी ने जैकेट कीमत करीब 70 हजार रुपए होने का दावा करते हुए ट्वीट किया है कि “ब्लैक मनी के साथ सूट-बूट की सरकार दिखाती है कि राज्य सरकार में कितना करप्शन है।” बताते चले कि 27 फरवरी को मेघालय में असेंबली चुनाव हैं जिसके नतीजे 3 मार्च को आएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें