पन्नीरसेल्वम और शशिकला नटराजन के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी लड़ाई अब नया रूप ले रही है.कई नेताओं का समर्थन शशिकला को है.वहीँ तमिलनाडु में जारी इस महाभारत पर भाजपा की तरफ से बयान जारी किया गया है.

राज्य का अंदरुनी मामला,भाजपा का कोई रोल नहीं

  • भारतीय जनता पार्टी द्वारा तमिलनाडु में जारी सियासी गर्माहट पर बयान आया है.
  • पन्नीरसेल्वम के समर्थन में कई नेता सामने आते दिख रहे हैं.
  • जिन्होनें शशिकला को पूर्ण बहुमत साबित करने को कहा है.
  • केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा एक प्रेस वार्ता कर इस स्थिति पर टिप्पणी की गयी है.
  • वेंकैया नायडू ने बोला है कि इस मामले में केंद्र कोई दखल नहीं दे सकती.
  • तमिलनाडु का ये अंदरूनी मामला इसमें केंद्र का कोई दखल नहीं होगा.

राज्यपाल का अहम रोल

  • के वी. मैत्रेयन समेत 4 अन्य नेताओं द्वारा ओ. पन्नीर सेल्वम को समर्थन दिया जा रहा है.
  • के वी. मैत्रेयन जय ललिता के सबसे वफादार कार्यकार्ताओं में से एक हैं.
  • उनके द्वारा साफ़ कहा गया है की हमारा समर्थन पन्नीर सेल्वम के साथ हैं.
  • भारतीय जनता पार्टी भी भविष्य में हमे समर्थन दे सकते हैं.
  • इस समय तमिलनाडु के राज्यपाल राज्य में मौजूद नहीं हैं.
  • उनके आने पर आगे के निर्णयों पर गौर किया जा  सकता हैं.
  • अटकलें तो ये भी लगाई जा रही हैं की स्थिति ना सुधरने पर
  • राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें