Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

बीजेपी की कमाई 81% बढ़ी, एक साल में 463.41 करोड़ रुपए का हुआ इजाफा

bjp-is-richest-national-party-with-1034-crore-income

bjp-is-richest-national-party-with-1034-crore-income

केन्द्र में सरकार रहते भारतीय जनता पार्टी की कमाई में पिछले एक साल में 81 फीसदी का इजाफा हुआ है। कांग्रेस दूसरे नंबर पर जरूर है लेकिन बीजेपी कांग्रेस की तुलना में 5 गुना अमीर पार्टी है. बीजेपी की कुल कमाई देश की 6 बड़ी पार्टियों की मिलाकर हुई कमाई के बराबर है. कमाई के इन आंकड़ों का खुलासा एडीआर की रिपोर्ट से हुआ है.

कांग्रेस से 5 गुना ज्यादा अमीर है भाजपा:

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2016- 17 में देश की 7 राष्ट्रीय पार्टियों ने कुल 1,559.17 करोड़ रुपए की आय घोषित की. इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आय सबसे ज्यादा 1,034.27 करोड़ रुपए रही. देश में शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2016-17 के दौरान आय के मामले में भारत की सबसे अमीर पार्टी बन गई है। ये आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा घोषित आमदनी के आधार पर जारी किए हैं।

रिपोर्ट में खुलासा:

राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट में बीजेपी की कमाई पिछले एक साल में 81 फीसदी बढ़ी है तो वहीं कांग्रेस की कमाई में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के फंड में इजाफा होने का कारण है, देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनना और कांग्रेस द्वारा भिन्न-भिन्न राज्यों में सत्ता का गंवाने से उसके फंड में कमी आई है। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान पार्टी की कमाई और खर्च पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। एडीआर रिपोर्ट के बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने का काम 30 अगस्त 2017 की अंतिम तारीख के बाद किया है। दोनों पार्टियों ने चंदा और योगदान को पार्टी की कमाई का प्रमुख जरिया बताया है।

बीजेपी की कमाई में बढ़ोत्तरी:

एडीआर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की कमाई में 463.41 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं साल 2015 में पार्टी की कमाई 570.86 करोड़ रुपये से बढ़कर साल 2016-17 में 1034.27 करोड़ रुपये हो गई है। कांग्रेस पार्टी की कमाई पिछले एक साल में लगभग 36.20 करोड़ घट गई है। 2015-16 में कांग्रेस ने 261.56 करोड़ रुपये की कमाई की तो वहीं साल 2016-17 में उसे मात्र 225.36 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस दौरान बीजेपी को करीब 1000 करोड़ रुपये का चंदा मिला है और कांग्रेस को 50 करोड़ का चंदा मिला है। वहीं कूपन के जरिये कांग्रेस को करीब 116 करोड़ का चंदा मिला है।

चुनाव प्रचार में किया सबसे ज्यादा खर्च:

एडीआर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए करीब 606 करोड़ रुपये का खर्च किया है और प्रशासनिक कार्यों के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। वहीं कांग्रेस ने इस दौरान चुनाव प्रचार के लिए करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए और प्रशासनिक कार्यों के लिए करीब 115 करोड़ रुपये खर्च किए गए। कांग्रेस ने इस वर्ष अपनी कमाई से अधिक खर्च करने का कार्य किया है।

वहीं इस साल देश की सात राष्ट्रीय पार्टियों की कमाई में कुल 525.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। राजनीतिक पार्टियों का यह इजााफा चंदों के जरिए हुआ है। वित्त वर्ष 2015-16 में जहां पार्टियों की कमाई 1033 करोड़ रुपये थी। वो अब बढ़कर करीब 1559 करोड़ रुपये हो गई है।

Related posts

IRCTC भी शेयर बाजार लिस्ट में शामिल- वित्त मंत्री

Divyang Dixit
7 years ago

अम्बासा,त्रिपुरा और गुवाहटी में 5.5 तीव्रता भूकंप के झटके

Prashasti Pathak
8 years ago

गुरुग्राम में स्कूली बस पर हमले के पीछे मुस्लिम युवक? जानें पूरा सच

Kamal Tiwari
6 years ago
Exit mobile version