नोटबंदी को लेकर लोगों में भी रोष छाया हुआ है हालाँकि लोगों ने मोदी के इस फैसले का समर्थन किया है.इसी भावना का आभार जताने के लिए भाजपा सरकार ने लड्डू योजना लाने का फैसला लिया है.
कुछ मीठा हो जाये
- लोगों का प्रोत्साहन बढाने के लिए और आकर्षित करने के लिए.
- दिल्ली स्थित भाजपा सरकार ने लाइन में लगने वाले लोगों का मुह मीठा करने का फैसला लिया है.
- कार्यकर्ताओं से निवेदन किया गया की लाइन में लगने वालों को खिलायें लड्डू.
- घरों पर भी दिए जायेंगे लड्डू.
काले धन पर विजय का जश्न
- नोट बंदी को एक महीने से ज्यादा का वक़्त हो गया है.
- काले धन का खात्मा भी हो रहा है.हर रोज़ ख़बरों में काले धन की धर पकड़ होती है.
- सरकार की मानें तो जल्द ही भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा.
लड्डू बाँटकर लोगों का धन्यवाद
- काले धन को ख़त्म करने की मुहिम में आम जनता धैर्य दिखा रही है.
- इसी धैर्य और समर्थन के लिए सरकार लोगों को धन्यवाद करना चाह रही है
- एक जनवरी से शुरू होगी ये योजना जो दस जनवरी तक चलेगी.
- प्रधानमन्त्री द्वारा इस फैसले का भी ज़ोरदार समर्थन किया जा रहा है.
- कार्यकर्ता इस योजना पर जल्द काम करना शुरू करेंगे.
- अब इंतज़ार है तो लोगों की प्रतिक्रया का जोल्ड हासिल होगी.