पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिगड़े हालात पर बीजेपी के एक नेता ने विवादित बयान दिया है। बीजेपी नेता अपने बयान में बसीरहाट हिंसा पर बंगाली हिंदुओं को एकजुट होने और 2002 में हुए गुजरात दंगों की तरह जवाब देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें… BJP नेता की एक तस्वीर मचा रही बंगाल में बवाल!
बीजेपी के विधायक ने दिया विवादित बयान :
- बसीरहाट हिंसा पर हैदराबाद के गोशमहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने विवादित बयान दिया है।
- राजा सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है।
- जिसमें वह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बंगाल के हिंदुओं को भी गुजरात के हिंदुओं की तरह ही जवाब देना चाहिए।
- कहा जैसा की उन्होंने 2002 में हुए गोधरा कांड के समय दिया था।
- गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राजा सिंह ने इस तरह का विवादस्पद बयान दिया हो।
- इससे पूर्व 6 अप्रैल को भी उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें… बंगाल : बसीरहाट में बीजेपी नेताओं को एंट्री बंद!
फेसुबक पोस्ट के कारण शुरु हुई थी बसीरहाट हिंसा :
- 11वीं के एक छात्र द्वारा फेसबुक पोस्ट को लेकर दो समुदायों में सांप्रदायिक झड़प हो गई।
- बादुरिया और इसके आसपास के इलाके- केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेंतुलिया में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए।
- छात्र की गिरफ्तारी के बाद भी दोनों समुदायों के बीच झड़प के साथ सड़क को जाम कर दिया गया।
- दुकानों को तोड़ दिया गया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
- हालात काबू में करने के लिए राज्य सरकार को पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर रोकनी पड़ी।
यह भी पढ़ें… बीजेपी हिंसा रोकने में सक्षम नहीं: ममता बनर्जी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Basirhat Facebook post case
#basirhat violence bjp delegation
#BJP Leade
#bjp leader controversy seatement
#BJP mla Goshmahal Hyderabad
#BJP MLA T. Raja Singh
#controversy seatement basirhat violence
#Goshmahal BJP mla
#Hyderabad
#West Bengal
#west bengal basirhat violence
#पश्चिम बंगाल
#बसीरहाट फेसबुक पोस्ट मामला
#बीजेपी विधायक टी राजा सिंह
#हैदराबाद के गोशमहल से बीजेपी विधायक