वन रैंक वन पेंशन को लेकर अपनी ही पार्टी पर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि “काश दिल्ली में पूर्व सैनिक के आत्महत्या के बाद उत्पन्न हालात को बेहतर, परिपक्व, व्यवहारिक और निष्पक्ष तरीके से संभाला गया होता”। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी की निंदा की है उन्होंने कहा कि ‘केंद्र सरकार को समझना पड़ेगा कि विरोधी दल के नेता हमारे दुश्मन नहीं हैं और केंद्र में सरकार स्थायी नहीं है।’

विरोधी दल के नेता दुश्मन नहीं हैं :शत्रुघ्न सिन्हा

  • वन रैंक वन पेंशन को लेकर अपनी ही पार्टी पर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा।
  • केंद्र की बीजेपी सरकार को उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला।
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा “काश दिल्ली में पूर्व सैनिक के आत्महत्या के बाद उत्पन्न हालात को बेहतर, परिपक्व, व्यवहारिक और निष्पक्ष तरीके से संभाला गया होता।”

 

  • बीजेपी नेता ने अरविन्द केजरीवाल और राहुल गांधी  को हिरासत में लेने की निंदा है।
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘ऐसे राजनेता जिनके समर्थक हैं, जो समाज के लिए जरूरी हैं, उन्हें हिरासत में लिया गया और उन पर बल प्रयोग किया गया।,

 

  • हम क्यों नहीं समझ पा रहे हैं के विरोधी दल के नेता दुश्मन नहीं हैं।

  • “हम क्या साबित करना चाह रहे हैं कि सत्ता स्थायी होती है?”
  • “तमाम दल के सभी नेताओं को समझदारी से काम लेना चाहिए।”
  • “यह जितना जल्दी होगा उतना बेहतर है।”

ये भी पढ़ें :

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें