आम आदमी पार्टी में रविवार के दिन आये भूचाल का संकेत पार्टी के मंत्री पद से हटाये गये कपिल मिश्रा ने शनिवार को ही दे दिया था. कपिल मिश्रा ने जो गंभीर आरोप आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पर मढ़े है उसके बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे की मांग हो रही है.

‘दिल्ली के लिए आज काला दिन’-

  • दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के 2 करोड़ लेने पर अपनी बात रखी.
  • दिल्ली सीएम केजरीवाल पर लगे आरोपों पर मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली के लिए आज काला दिन है.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल को फौरन इस्तीफा देना चाहिए.
  • मनोज तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल जी ने लालू प्रसाद यादव को भी पीछे छोड़ दिया.

मनोज तिवारी ने कपिल मिश्रा को कहा धन्यवाद-

  • इसके अलावा मनोज तिवारी ने कपिल मिश्रा को धन्यवाद किया.
  • बीजेपी के राज्य अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘कपिल मिश्रा ने देर से ही सही लेकिन जो साहस किया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहता हूँ.’
  • दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोपों पर केस दर्ज हो.
  • इसके साथ ही उन्होंने भी केजरीवाल के इस्तीफा की मांग की.

यह भी पढ़ें: कपिल मिश्रा के आरोपों को मनीष सिसोदिया ने बताया बेबुनियाद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें