गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अचानक उठाए एक कदम के तहत गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को अपने पद से इस्‍तीफ दे दिया। गुजरात सरकार की कमान अब किसके हाथ होगी, इस बात को लेकर कवायद तेज हो गई है।

  • गुजरात के नए सीएम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के आवास में चल रही बैठक खत्‍म हो गई है।
  • बैठक में यह तो तय नहीं हो पाया कि गुजरात का अगला सीएम कौन बनेगा।
  • लेकिन यह जरूर साफ हो गया कि अमित शाह सीएम की रेस में नहीं होंगे।
  • केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बैठक खत्म होने के बाद बताया कि, आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
  • उन्होंने कहा कि, शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बने रहेंगे। वे गुजरात के अगले सीएम नहीं बनेंगे।

संसदीय बोर्ड की बैठक में हुए अहम फैसलेः

  • भाजपा संसदीय बोर्ड ने गुजरात सीएम आनंदीबेन पटेल का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है।
  • इसके साथ ही संसदीय बोर्ड की बैठक में साफ हो गया है कि अमित शाह पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे।
  • बोर्ड की बैठक के बाद  शाह के गुजरात का सीएम बनने की चर्चाओं पर विराम लग गया है।
  • बैठक में तय किया गया है कि सबकी सलाह से ही अगले सीएम का चयन किया जाएगा।
  • जल्द ही गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।
  • बताया जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
  • विधायक दल की बैठक के बाद गुजरात सीएम का चुनाव किया जाएगा।
  • पार्टी ने दो पर्यवेक्षकों को गुजरात भेजने का निर्णय लिया है।
  • पर्यवेक्षक के तौर पर नितिन गडकरी और सरोज पाण्डेय गुजरात जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।

दिनेश शर्मा और वी सतीश भी जाएंगे गुजरातः

मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दोपहर 1 बजे संगठन महामंत्री रामलाल, बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर और गुजरात बीजेपी के प्रभारी दिनेश शर्मा के साथ लंबी बातचीत की थी।

बैठक के बाद अमित शाह ने फैसला लिया बुधवार को दिनेश शर्मा और सहसंगठन महामंत्री वी सतीश गुजरात में जाकर नेताओं से नए सीएम के नाम पर चर्चा करेंगे और शाह को फीडबैक देंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें