भारतीय जनता पार्टी अपनी योजनाओं को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के निशाने पर तो लगातार आती रहती है लेकिन अब वह अपने ही सांसदों के निशाने पर आने लगी है। भाजपा के बेगुसराय (बिहार) से सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार भी कुछ हद तक रिलायंस के लिए काम करती है। रिलायंस के मामले में नीतियां सही तरह से स्थिर नहीं हुई हैं।

उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पिछली सरकार रिलायंस के लिए काम करती थी ठीक उसी तरह मौजूदा सरकार ने भी रिलायंस के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि भोला सिंह वही हैं जो बिहार चुनावों के दौरान टिकट के बंटवारे को लेकर अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराज हो गये थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी के बीच नजदीकियां पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है। अनिल अंबानी और पीएम मोदी लगातार सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे से गले मिलते हुए देखे जा रहेंं हैंं। ऐसे में कहा जा सकता है कि उनकी सरकार पर इस तरह का आरोप लगना एकदम स्‍वभाविक है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें