बीजेपी ने दिल्ली प्रदेश इकाई में बड़ा फेरबदल किया है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कमान उत्तर-पूर्वी दिल्ली से वर्तमान सांसद मनोज तिवारी के हाथों में दे दी गई है.

फ़िल्मी दुनिया से राजनीति तक मनोज का सफर: 

  • भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के अलावा मनोज तिवारी गायक के रूप में भी प्रसिद्द हैं.
  • उन्होंने अनेक भोजपुरी हिट फ़िल्में दी हैं.
  • गायक, संगीतकार, अभिनेता से मनोज तिवारी का राजनीति का सफर आसान नही रहा.
  • 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
  • लेकिन गोरखपुर से वो चुनाव हार गए.
  • बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.
  • 2014 में वो उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने.
  • अब मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी की कमान संभालेंगे.
  • मनोज तिवारी बिहार और यूपी में समान रूप से लोकप्रिय हैं.
  • अपनी बेबाकी के लिए जाने जाने वाले मनोज तिवारी की पकड़ दिल्ली में उत्तर-भारत के लोगों पर है.
  • शायद यही वजह है कि मनोज तिवारी को अन्य नेताओं के ऊपर तरजीह दी है.
  • वहीँ पार्टी ने बिहार में भी नेतृत्व परिवर्तन किया है.
  • नित्यानंद राय को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई है.
  • बताया जाता है कि उक्त फैसले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति का हिस्सा है.

और पढ़ें:  नोटबंदी : जनधन खाते से एक माह में केवल 10 हज़ार निकाल सकेंगे आप!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें