भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ. इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीत से ज्यादा उत्साहित न हो, संयम से काम ले. पीएम मोदी ने कहा कि संपूर्ण विकास पिछड़े मुसलमानों के बिना संभव नहीं है.

मोदी ने पूछा, ‘कहाँ हैं अवार्ड वापसी वाले’-

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेता बड़बोलेपन से बचे और संयम से काम ले.
  • उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो मुझसे बात करें.
  • पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष नए-नए मुद्दों को फैक्ट्री में बनता है.
  • उन्हें कहा कि दिल्ली में चुनाव था तो विपक्ष ने चर्च पर हमले की बात उठाई.
  • मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव के समय अवार्ड वापसी का मुद्दा चला था.
  • सवालिया अंदाज़ में मोदी ने पुछा कि अब पता नहीं कहाँ हैं अवार्ड वापसी वाले.
  • आगे पीएम मोदी ने कहा कि अब विपक्ष ईवीएम मशीन का मुद्दा उठा रहा है.
  • इसके अलावा मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चुनावी रणनीतिकार बताया.
  • मोदी ने कहा कि चुनावी रणनीतिकार क्या होता है, ये अमित शाह ने दिखा दिया.
  • इस बैठक ने मोदी ने सुझाव देते हुए कहा कि बीजेपी को मुस्लिम पिछड़े समाज के लिए भी सम्मलेन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री मोदी ने किया लिंगराज मंदिर के दर्शन!

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : पुलिस ने ढूँढ निकाले ISI के स्लीपर सेल, किया गिरफ्तार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें