बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में पार्टी सांसदों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है। माना जा रहा है कि अमित शाह अनुपस्थित रहने वाले सांसदों से जवाब मांग सकते है।

बीजेपी सांसदों से खफा अमित शाह-

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने पार्टी सांसदों के रवैये से खफा है।
  • अमित शाह राज्यसभा में गैरहाजिर रहने वाले सांसदों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकते है।
  • शाह ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है।
  • साथ ही उन्होंने इस बात को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाखुशी भी जाहिर की।

पार्टी सांसद सदन में रहे उपस्थित-

  • बीजेपी नेता और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि जब तक संसद का सत्र चल रहा है तब तक पार्टी से सांसदों को सदन में उपस्थित रहना है।
  • आगे उन्होंने कहा कि अनुपस्थित सांसदों के मसले को गंभीरता से लिया जाएगा।

 राज्यसभा में हुई थी किरकिरी-

  • सरकार की किरकिरी उस समय हुई जब सदन में सत्ता पक्ष के नेता मौजूद नहीं थे और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का संशोधन प्रस्ताव पारित हो गया था।
  • दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से जुड़ा एक संशोधन प्रस्तावित किया था।
  • सत्तापक्ष की गैरमौजूदगी में विपक्ष को लाभ मिला।
  • जिसके कारण यह प्रस्ताव पास हो गया।
  • अब आयोग को संवैधानिका दर्जा देने का मामला अटकता दिख रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें