दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी भी इस बैठक में शामिल हैं. पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी इस मीटिंग में शामिल हैं. इसके बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी होने वाली है जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. इस बैठक में पुणे मेट्रो पोजेक्ट को मंजूरी दी जा सकती है.

दिल्ली में अभी बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक जारी है. सूत्रों के अनुसार, सदन में हंगामे के बाद विपक्ष से निपटने की रणनीति पर चर्चा हो रही है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने कैशलेस इंडिया के बारे में बात करते हुए कहा है कि जिस प्रकार इलेक्शन के समय EVM मशीन के बारे में बताया जाता है उसी प्रकार से नोटबंदी के बाद कैशलेस सिस्टम का प्रचार किया जाना चाहिए.

और पढ़ें:  सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त हुई SC ने केंद्र से किये सवाल ?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें