देश को अगला राष्ट्रपति देने के लिए पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गयी हैं. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रही हैं. आपको बता दें कि इसी के मद्देनज़र आज राजधानी दिल्ली में बीजेपी अपने सभी सांसदों के साथ मिलकर एक बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की जानी है.

23 जून से पहले होगा उम्मीदवार का ऐलान :

  • देश के मौजुदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जल्द ही कार्यकाल पूरा होने जा रहा है.
  • जिसके तहत देश को अब अलगा राष्ट्रपति मिलने वाला है.
  • जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी अपने उम्मीदवारों को तय करने में जुटी हुई हैं.
  • बीजेपी द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम के लिए ख़ास तौर पर एक समिति बनायी गयी है.
  • जिसके बाद इस समिति में राजनाथ, वेंकैया नायडू और अरुण जेटली को सदस्य बनाया गया है.
  • आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजनाथ सिंह और नायडू देश की विभिन्न पार्टियों के दिग्गजों से भेंट कर चुके हैं.
  • जिसके तहत वे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मिले और उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की थी.
  • जिसके बाद वे कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी से भी मिले थे और चर्चा की गयी थी.
  • इसी क्रम में वे बीत दिन राम विलास पासवान से भी मिले थे और उनके ससाथ बैठक की थी.
  • आपको बता दें कि आज इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बीजेपी ने एक संसदीय बैठक बुलाई है.
  • बता दें कि यह बैठक राजधानी दिल्ली में की जानी है जिसमें सभी सांसद शामिल होंगे.
  • गौरतलब है कि इस बैठक के लिए आज दोपहर 12 बजे का समय तय किया गया है.
  • जिसके बाद यह बैठक की जानी है और इस मुददे पर चर्चा की जानी है.
  • आपको बता दें कि 23 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र भरा जाना है.
  • जिससे पहले बीजेपी द्वारा उनके उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 47 के हुए राहुल गाँधी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें