मेघालय में बीजेपी नेता बच्चू मारक ने कहा कि बीफ खाना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। राज्य के उत्तरी गारो हिल्स जिले के भाजपा अध्यक्ष बच्चू मारक ने वध के लिए पशु व्यापार पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध को लेकर इस्तीफा दे दिया है।

बीफ बैन मुद्दे पर BJP नेता ने दिया इस्तीफा-

  • हाल ही में बीफ बैन के मुद्दे पर वेस्ट गारो हिल्स में पार्टी के जिला अध्यक्ष बर्नाड मारक ने इस्तीफा दिया था।
  • इसके एक हफ्ते के भीतर ही पार्टी के दूसरे बड़े नेता बच्चू मारक ने भी इस मुद्दे को लेकर इस्तीफा दिया।
  • बच्चू मारक ने अपना इस्तीफा मेघालय के पार्टी अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह को सौंपा।
  • मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बच्चू ने गारो हिल्स में बीफ पार्टी का आयोजन किया था।
  • इस आयोजन को लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी डाला था।
  • इस कारण वो बीजेपी के बड़े नेताओं के निशाने पर थे।
  • इस्तीफा देने के बाद बच्चू मारक ने कहा कि बीफ खाना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।
  • उन्होंने कहा कि भाजपा की गैर-धर्मनिरपेक्ष विचारधारा थोपना स्वीकार्य नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘बीफ फेस्ट’ आयोजित करने वाले छात्र की कथित दक्षिणपंथियों ने की पिटाई!

यह भी पढ़ें: बीफ बैन के कारण कहीं टूटा रिश्ता, कहीं हुआ तलाक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें