देश के 5 राज्यों में हुए 4 लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। नोट बंदी के बाद से ये उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नही माना जा रहा है। लेकिन मध्यप्रदेश की दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर के बीजेपी ने पहला पड़ाव पार कर लिया है ।उपचुनाव की कसौटी पर खरी उतारते हुए बीजेपी ने मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा सीट पर अपनी जीत पक्की कर ली है ।
नेपानगर विधानसभा सीट पर मंजू दादू तो शहडोल लोकसभा सीट पर ज्ञान सिंह ने हासिल की जीत
- नोट बंदी के बाद मध्य प्रदेश की दोनों सीटों पर जीती बीजेपी ।
- नेपानगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मंजू दादू 42,198 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
- मंजू दादू को 99,626 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह को कुल 57,428 मत ही मिल पाए।
- नेपानगर के साथ ही शहडोल लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने कब्ज़ा किया।
- शाडोल से भाजपा उम्मीदवार ज्ञान सिंह ने जीत हासिल कि है।
- मध्य प्रदेश में जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘नेपानगर के लोगों के स्नेह से अभिभूत हूँ,
- जो मुझे प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने की ऊर्जा देता है।’
- ‘शहडोल लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए क्षेत्र की जनता के प्रति ह्रदय से कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।’
- ‘जनता का स्नेह हमारी शक्ति है। हर चेहरे पर मुस्कान मेरा लक्ष्य।’
नेपानगर के लोगों के स्नेह से अभिभूत हूँ जो मुझे प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने की ऊर्जा देता है। हर चेहरे पर मुस्कान मेरा लक्ष्य।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2016
ये भी पढ़ें :मोदी के भावुक होने पर राहुल ने किया पलटवार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....